Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 23, 2021 | 6:15 PM
340
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में तीसरे दिन के अनिश्चित कालीन धरना में पहुंचे उप जिलाधिकारी कोमल यादव कप्तानगंज व रामकोला बिधायक रामानंद बौद्ध ने आशा कार्यकर्ताओं को वापस काम पर लौटने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन धरने पर बैठी आशा बहुओं ने अपने मांगों को लेकर अडिग रही। संबंधित विभाग एस डीएम व विधायक को मांग पत्र लेकर वापस आना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहा।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में विन्द्रावती देवी के नेतृत्व में विभिन्न मांगजैसे राज्य कर्मचारी का दर्जा,पचास लाख की बीमा, व बीस हजार रु वेतन की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के तीसरे दिन के प्रदर्शन में रामकोला विधायक व कप्तानगंज एसडीएम ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर आशा कार्यकर्ताओं से अपने काम पर वापस लौटने के लिए काफी मान मनौवल किया परन्तु आशा बहुओं ने इनकी एक भी सुनने को राजी नहीं हुई तथा अपने मांगों को माने जाने तक आन्दोलन जारी रहने की चेतावनी दी l
इस दौरान मनोरमा देवी, संगीत देवी मंजू देवी किरन देवी सुमन सिंह हीरामोती हजरून निशा रीता पाण्डेय सहित सैकडों आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।
Topics: कप्तानगंज