Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 18, 2021 | 5:10 PM
428
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आगामी 20 अक्टुबर को कसया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सोमवार को ब्लाक सभागार कप्तानगंज में महिला मोर्चा कमल शक्ति की बैठक की गयी। जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा पाण्डेय रही।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहीं कि महिलाओं व बेटियों के प्रति यह सरकार इतनी सजग व तटस्थ है जैसे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,उज्जवला गैस,राशन कार्ड, स्वयं सहायता समूह,जैसे विभिन्न योजनाओं से महिलाओ में आत्म निर्भरता व जागरूकता आयी है इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष नीतू द्विवेदी ने जिम्मेदारियो के बखूबी निर्वहन करने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यक्रम में महिलाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।
इस दौरान जिला महामंत्री रुपम सिंह भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा,सुषमा शर्मा रेशमा सहित विधानसभा के सभी भाजपा मण्डल महिला मोर्चा के कार्यकत्ता उपस्थित रहीं।
Topics: कप्तानगंज