Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 17, 2021 | 8:03 PM
1565
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पचार चौराहे से मुकामी पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान नीरज कन्नौजिया पुत्र मदन कन्नौजिया साकिन मुड़िला, विपिन गुप्ता पुत्र निरंजन साकिन हरैया, सूरज यादव पुत्र शत्रुघ्न यादव साकिन फरदहा थाना कप्तानगंज कुशीनगर को रूप में हुआ है । अभियुक्तों के पास से एक लुटा गया मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त यूपी.57 ए.बी. 6585 मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है l
गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह उ.नि.श्रवण यादव हे.का.मिथेलेश कुमार सिंह का. रामकृष्ण यादव, राजदीप ओझा विवेक यादव रहे।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस