Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 7, 2021 | 4:38 PM
648
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ए.पी.सिंह के कुशल निर्देशन में वांछित /वारण्टियों तथा गिरफ्तारी व रोकथाम अपराध के लिए चलाए जा रहे अभियान में मु.अ.सं.5518/2020धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वारंटी रामगोविंद पुत्र गिरधारी सा.गंगराई थाना कप्तानगंज कुशीनगर को कुन्दूर स्कूल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने.वाली टीम- उपनिरीक्षक मृतुन्जय सिंह, का.मंयक कुमार दूबे,प्रमोद यादवरहे।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस