कप्तानगंज/कुशीनगर। ब्लाक स्तर पर पांच वर्ष की आयु के बच्चों में विकलांगता की पहचान करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकास खंड के परिषदीय कांशीराम कम्पोजिट विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें उक्त विकास खंड के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज आशीष मिश्रा ने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों, प्रभारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने विद्यालय पर बच्चों के नामांकन के समय ही उनके दिव्यांगता से संबंधित लक्षणों की पहचान कर उसका निदान करने में सहयोग प्रदान करना है, दिव्यांग बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने से पहले उनकी स्क्रीनिग कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित विद्यालय के शिक्षक और वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिग कर सकें। शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है।
प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाचार्य ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को समर्थ ऐप डाउनलोड कर सभी दिव्यांग बच्चों की सूचना से विभाग को अवगत कराना होगा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनके प्राथमिक उपचार व शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा, दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की शासन ने पहल की है। परिषदीय स्कूलों में इसके लिए दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों की व्यवस्था होगी। इनकी पहले स्क्रीनिंग कराई जाएगी, फिर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्रों व नगर क्षेत्र में इसके लिए दो-दो स्क्रीनिंग किट दी जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक की मदद ली जाएगी। इनके सहयोग से बच्चों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग होगी।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक गण, विशेष शिक्षक रमेश पाण्डेय, रवि पाल व गिरजा शंकर सहित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…