Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 16, 2023 | 7:11 PM
800
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज रामकोला मार्ग पर स्थित साहबगंज चौराहे पर दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत व दो रेफर,वहीं कप्तानगंज पुलिस मौके पर पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कप्तानगंज रामकोला रोड पर स्थित साहबगंज चौराहे पर लगभग 3बजे आमने सामने के जोरदार टक्कर में तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसे एकत्रित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर इलाज हेतु ले गए जहां असीम पुत्र मुख्तार उम्र 20 ग्राम लक्ष्मीपुर देउरवा कोतवाली सदर ज़िला महराजगंज को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दी। तथा बब्लू सिंह पुत्र राम नारायणन उम्र 43 ग्राम वेलवा कोतवाली हाटा जिला कुशीनगर को गोरखपुर रेफर कर दिये।
कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस