कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक सभागार में इफको नैनो यूरिया पर आधारित विकास स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया कुशीनगर के कोआपरेटिव विभाग के चैयरमेन लल्लन मिश्रा रहे।
इस मौके पर किसानों को संम्बोधित करते हुए कहा कि इफको नैनो तरल यूरिया के समय उपयोग किया जाय तभी इसका लाभ किसानों को मिलेगा। नैनो तरल यूरिया की कीमत भी दानेदार यूरिया से कम है। इसके छिड़वा करने से दानेदार यूरिया से ज्यादा पैदावार होगा। बैज्ञानिक डा.मनबोध प्रसाद ने भी नैनो तरल यूरिया के प्रयोग करने की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इसके अलावा जिले से आये कई अधिकारियों ने भी किसानों को नैनों यूरिया के संदर्भ में जानकारी दी।
इस दौरान सहायक निबन्धक सह.शिवजी यादव, नितिन चौधरी,जय प्रकाश उपाध्याय, आनन्द मिश्रा,राम प्रताप सिंह,राधेश्याम दीक्षित,ओम प्रकाश तिवारी, विनोद गुप्ता, विजय कन्नोजिया,अंकित उपाध्याय,जय सिंह ग्राम प्रधान राम प्रसिद्ध, त्रियुगी पटेल, किसान भिखारी सिंह, श्रवण सिंह नन्हकू सिंह मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…