कप्तानगंज/कुशीनगर। गुरुवार को सेंट जेवियर्स स्कूल कप्तानगंज में टीचर ट्रेनिंग वर्क शॉप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सयुक्त निदेशक रत्नेश चन्द्रा व आकाश चन्द्रा ने किया,संचालन मांडवी त्रिपाठी (सचिव ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन) ने कियाा।
इस दौरान कहा कि इस वर्कशॉप का उद्धेश्य शिक्षण कौशल को कैसे विकसित किया जाना है़। विद्यालय की सभी योजनाओं को कार्यान्वित करने में शिक्षकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय में विद्यार्थी अर्थात देश के भावी नागरिकों का निर्माण होता है यह इस निर्माण के कर्णधार होते हैं। आज शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थी का केवल मानसिक या किसी एक पक्ष का विकास करना ही नहीं है बल्कि आज शिक्षा का उद्देश्य है विद्यार्थी के सभी पक्षों का विकास करके उनके व्यक्तित्व का सर्वागीण और सामंजस्य पूर्ण विकास करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति पूर्णतया शिक्षकों पर ही निर्भर करती है। शिक्षक ही यह शक्ति है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बालकों पर अपना प्रभाव डालती है। यदि शिक्षक योग्य, अनुभवी और कर्त्तव्य परायण हो तो बालक भी अवश्य ही उसी के अनुरूप बनेंगे।
बालक के व्यक्तित्व के विकास में शिक्षक का अत्यधिक योगदान होता है। शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो बालक के व्यक्तित्व का सर्वाङगीण विकास करें उसके अच्छे मूल्यों और आदर्शों को विकसित करता है जिससे कि वो आगे चलकर देश के उत्तम नागरिक बनें और देश की उन्नति एवं विकास में अपना योगदान दे सकें। शिक्षकों के कन्धों पर बहुत बड़ा उत्तरदायित्व होता है। वास्तव में, वे ही देश के भाग्य-निर्माता होते हैं।मांडवी त्रिपाठी जी़ ने विभिन्न प्रैक्टिकल और एक्टिविटी कॆ माध्यम से शिक्षकगणों मे उत्साह भर दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न ब्रांच सेन्ट जेवियर्स पिपराइच, महराजगंज, पैरामाउंट स्कूल महराजगंज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॆ शिक्षक उपस्थित थे।
सेंट जेवियर्स प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पाण्डेय,उप-प्रधानाचार्य शशि कुमार चौरसिया,अर्शद अली,जगदंबा त्रिपाठी, शिक्षक,यशवंत सिंह,सतीस द्विवेदी, विभा,शिप्रा शर्मा,रवि प्रताप सिंह,ज्योति,सदरे आलम,विपिन,स्वाति चौरसिया, आमीन ,रुख्सार,पूनम मिश्रा ,सीमा, कोमल, विजय, संजीव,प्रवीण, प्रतिभा,सुमन,अर्शद ,रेहाना, रंजित,मिताली विश्वास, साक्षी, सोनी,सर्वन,सुनिता,शिप्रा,अजय पाण्डेय,का सहयोग सराहनीय रहा।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…