कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र में स्थित पीसीएफ केंद्र पचार के प्रभारी के द्वारा मनमाने तरीके से उवर्रक वितरण के कारण किसानों में काफी आक्रोश रहा कई घंटे कतार में खड़े होने के बाद भी एक बोरा खाद भी किसानों को मव्वशर नहीं हो सका।
शनिवार को पीसीएफ के पचार केन्द्र पर खाद की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसानों की भीड़ सुबह से ही एकत्रित हो गयी। जब कि वहाँ के प्रभारी द्वारा खाद वितरण के मनमानी रवैया के कारण काफी किसान खाद से बंचित रह गये वहीं अपने चहेतों को चार बोरा छः छः बोरा, दो बोरा खाद दिये। वहीं बिना खाये-पीये कई घन्टों तक कतारों में खड़े किसानों को एक भी बोरा खाद नहीं मिल पाया। जिससे किसान में काफी आक्रोशित रहे। वहीं कुछ किसान उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव को फोन पर इस समस्या से अवगत कराया।
वहीं राजमंदिर निवासी कन्हैया यादव ने बताया कि मैं सुबह से कतार में खड़ा रहा लेकिन एक भी बोरा खाद नहीं उपलब्ध हो सकी।और सोहनी निवासी शशिकांत चौबे ने बताया कि मैन भी सुबह से लाइन में खड़ा रहा लेकिन जहां खड़ा था वहीं रह गया। विना कतार खसके ही खाद समाप्त है गयी। विना खाद के वापस आ गये। वहीं जब इसकी जानकारी पीसीएफ प्रभारी कुशीनगर एस एन यादव ने बताया कि जांच में लापरवाही मिली तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…