Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 9, 2023 | 7:44 PM
594
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। पीछे कर रहे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक महिला के 1-1/2 डेढ़ बर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत। तथा महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। वहीं कप्तानगंज पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।
मंगलवार को लगभग 12 बजे रामकोला थाना अन्तर्गत नेबुआ नौरंगिया मार्ग पर स्थित मौजा पगार टोला मुरली छपरा निवासी दहारून निशा पत्नी गयासुद्दीन अपने ढेड़ बर्षीय बच्चे को लेकर ट्राली के पीछे खड़ी थी कि ट्रैक्टर चालक बिना ध्यान दिये ट्रैक्टर पीछे करने लगा जिससे उक्त महिला ट्राली के चपेट में आ गयी जिससे ढेड़ बर्षीय बच्चा व महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले आये जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिए तथा उक्त महिला को इलाई हेतु रेफर कर दिये। बच्चे की मौत की सूचना पर मुकामी पुलिस कप्तानगंज ने बच्चे के शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मौके का लाभ उठाते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित फरार हो गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज