News Addaa WhatsApp Group

कप्तानगंज: एक वृक्ष लगाना दस पुत्र के समान- दिनेश प्रताप सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

Farendra Pandey

Reported By:

Jul 22, 2023  |  9:30 PM

1 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज: एक वृक्ष लगाना दस पुत्र के समान- दिनेश प्रताप सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

कप्तानगंज/कुशीनगर। वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत शनिवार को हाटा रेंज के बसहिया उर्फ कप्तानगंज में उ०प्र० सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के पहुंचते ही विद्यालय के छात्रों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कुशीनगर के प्रभारी मंत्री कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक वृक्ष लगाना दस पुत्र के समान होता है वृक्ष लगायें तो वृक्ष की सुरक्षा भी करनी चाहिए और पीपल के वृक्ष को देवता समान बताया वृक्ष लगाने से शुद्ध हवा मिलता है,कृत्रिम साधनों से मिलने वाली हवा की जगह प्राकृतिक हवा से ताजगी तो मिलती ही है। स्वास्थ्य अच्छा होता है।
इसी दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले को शासन से 3800660 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है जिसमें वन विभाग को 1096800 पौधे व अन्य विभाग को 2703860 पौधे लगाने हैं। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों को 598000 पौधे लगाने का लक्ष्य अलग से दिया गया है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

वहीं मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर गुंजन द्विवेदी द्वारा कहा कि जनपद में सबसे अधिक लक्ष्य ग्राम विकास विभाग को मिला है, उसे 1900000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं जिसमें 926142 पौधे आज लगाये जा रहे हैं। जिले में आज 3714240 पौधे लगाये जा रहे हैं। प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि आज कुशीनगर प्रभारी मंत्री के द्वारा ग्राम वन की स्थापना की जा रही है जिसमें 0.15 हेक्टेयर मे 5026 पौधों का रोपण मियावाकी पद्धति से किया जा रहा है मंत्री द्वारा बालवृक्ष भण्डारा के अन्तर्गत 300 बच्चों को ग्राफ्टेड फलदार पौधे व अभियान के प्रतीक के रूप में कैप का वितरण किया गया एवं परिजात वृक्ष का रोपण किया। वहीं जिलाधिकारी ने हर सिंगार व मुख्य विकास अधिकारी ने रूद्राक्ष का रोपण किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी हाटा अमित श्रीवास्तव द्वारा ने कहा कि पौधरोपण का शेष लक्ष्य15 अगस्त को पूर्ण कर लिया जायेगा।

इस दौरान उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान,राम गोपाल गुप्त,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, महिला भाजपा नेता गुंजन मिश्रा,डीसी मनरेगा राकेश कुमार,खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला बसहिया उर्फ कप्तानगंज ग्राम प्रधान सुभाष यादव, एडीओ पंचायत सुभाष पटेल,ग्राम विकास अधिकारी संतोष गुप्ता,आलमगिर,धर्मेन्द्र यादव,अनिल पाण्डेय,विजय कन्नौजिया,शादी जयसवाल,आनन्द रौनिहार,भोला साहनी, दृगराज कुशवाहा सहित ग्राम के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थें।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking