Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 30, 2023 | 8:26 PM
905
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर निकाय चुनाव में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च करके लोगों में विश्वास दिलाया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजक्ता या माहौल खराब करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।ताकि आम जनमानस में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक हो।
रविवार को स्थानीय थाने की पुलिस बल व पैरा मिलिट्री के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च कर यह संदेश दिया कि किसी भी बिषेश परिस्थिति में शान्ति मय चुनाव कराने के लिए पुलिस सदैव तत्पर व तटस्थ हैं।
इस दौरान एच एस ओ विनय कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज विजय शंकर यादव, विश्वजीत सिंह, सहित थाने की पुलिस बल व पैरा मिलिट्री उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज