कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा खोटही में स्थित मणि ताल को पर्यटन विकास प्रोजेक्ट के रूप चयनित किया गया है। जिसको लेकर कुशीनगर जिलाधिकारी ने राजस्व के आला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, मनरेगा, पर्यटन, वन विभाग के अधिकारियों के साथ गहन स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ताल से संबंधित भूमि की वास्तविक स्थित की जानकारी लेते हुए प्रवासी पक्षियों के आगमन व प्रजाती,पानी के उदगम् श्रोत व गहराई तथा झील के आस पास की सरकारी जमीनों की अद्यतन स्थित का नक्से से अवलोकन करते हुए जानकारी ली। उसके उपरान्त संबन्धित अधिकारियों को उनके कार्य व जिमम्दारियों का अवगत कराते हुए तत्काल कार्य में तेजी लाने के निर्देशित किए।
मालूम हो कि शासन द्वारा पर्यटन में विकास के अपार सम्भावनाओं के मद्देनज़र पूर्व जिलाधिकारी कुशीनगर डा.एस राज लिंगम द्वारा कुछ माह पूर्व खोटही मणि ताल का स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त अधिकांश प्राकृतिक संशाधनों को देखते हुए मणि ताल को ही उपयुक्त समझ कर प्रोजेक्ट की अधार शिला रखी।
इसी क्रम में मणि ताल की योजना को गति देते हुए मंगलवार को कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी गुजंन द्विवेदी,उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार कृण्ण गोपाल त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश बीडीओ उषा रानी पाल के साथ उपरोक्त परियोजना स्थल का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में ताल के भूमि की अद्यतन क्षेत्रफल (पट्टे की भूमि छोड़कर) व आस पास की सरकारी जमीनें पानी का उदगम श्रोत तथा ताल की पानी की गहराई की माप के साथ-साथ प्रवासी पक्षियों के आगमन व प्रजाति के बारे में भी विस्तृत जानकारी लिया। तथा सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को संबंधित अधिकारी को तत्काल अतिक्रमण को हटावाने का निर्देश दिये।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामदेव प्रसाद लेखपाल अजय कुमार सिंह पूर्व प्रधान राम हरख यादव सहित विभाग के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…