कप्तानगंज/कुशीनगर। अपने आसपास साफ- सफाई रखें, मच्छरों का खात्मा करें और बुखार होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में ही दिखाएं। इन मुख्य संदेशों व नारों के साथ आशा व स्वास्थ्य कर्मियों की रैली को शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला ने ब्लॉक मुख्यालय से हरी झण्डी दिखाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सरकारी अस्पतालों और अन्य विभागों में संचारी रोगों के रोकथाम की शपथ ली गयी।
तहसील स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक मुख्यालय से हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में शामिल आशा कार्यकत्रियों और आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने नगर में घूम कर लोगों को संचारी रोग के रोकथाम के लिए जागरूक किया तथा महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में घूम कर संचारी रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूक करने का काम करेंगे।
रैली रवाना होने के पूर्व उद्घाटन अवसर पर बीडीओ श्री शुक्ला ने कहा की सामुदायिक प्रयासों से ही सरकार द्वारा किये जाने वाले प्रयास फलीभूत होंगे। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़े के जरिये ही पूर्वांचल की इंसेफेलाइटिस जैसी महामारी नियंत्रण में आई है। उन्होंने मौजूद लोगों को शपथ दिलाई कि वह स्वच्छता अपनाएंगे और समुदाय को बीमारियों से बचाएंगे। उन्होंने पंचायती राज विभाग से गांव-गांव में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.एस के गुप्ता, ब्लाक प्रोग्राम प्रबंधन धर्मेन्द्र यादव, आशा किरन देवी,आशा साहनी सहित तमाम आशा कार्यकर्ता व संगीनी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…