कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में स्थित द क्रिसेंट स्कूल में छात्रों ने लिया देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने संकल्प। देश का पहला युवा मंथन माडल यूनाइटेड नेशन का कार्यक्रम कुशीनगर नगर सांसद विजय कुमार दूबे के नेतृत्व में द क्रिसेंट स्कूल कप्तानगंज में सोमवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे रहे कार्यक्रम में बच्चों ने यूनाइटेड नेशन के तर्ज पर युवा मंथन माडल यूनाइटेड नेशन में छात्रों ने सदस्य देशों के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया तथा विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा भी किये तथा यूनाइटेड नेशन से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी भी लगाई। जिसके मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों ने खुब प्रशंसा किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि श्री दूबे ने कहा कि देश का पहला युवा मंथन माडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम कप्तानगंज कुशीनगर में सम्पन्न हुआ सभी स्कूल कालेज युवा साथियों से आग्रह किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग ले, और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत विजन को पूर्ण करने में अपना योगदान दें। डबल इंजन की सरकार ने जनता के हर हितों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य के प्रति निरन्तर मेडिकल कालेज, आयुर्वेदिक कालेज व कन्या महाविद्यालय विद्यालय, विश्वविद्यालय खुलवाये, तथा देश के 80 प्रतिशत आबादी को मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है ताकि कोई व्यक्ति भुखा व सोये महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तमाम प्रकार के स्व रोजगार योजनाएं संचालित है वहीं कारगर श्रमिकों के लिए सरकार अनुदान मुहैया करा रही है ताकि वह स्वत अपना रोजगार कर सके। इतना ही नहीं विश्व पटल पर भी अपनी पहचान बनाई है। वैज्ञानिक व अंतरिक्ष में भी हम किसी से पीछे नहीं है निश्चित तौर पर ही कुछ ही वर्षों में विकसित राष्ट्र की श्रेणी में मेरी गणना होगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य मो हसीब ने कहा कि युवा मंथन छात्रों को ऐसा मंच प्रदान कर रहा जिसमें देश दुनिया व राजनीतिक मौका को समझने का अवसर के साथ साथ छात्र को आगे बढ़ कर हर क्षेत्र में भागीदारी निर्वहन कर सकते हैं। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक मो.शबीब ने कहा कि युवा मंथन माडल युनाइटेड नेशन्स एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य युवाओं में युनाइटेड नेशन्स के बारे में जागरूकता करना उनके विचारों को जानना नीति निर्माताओं और विदेशी प्रतिनिधियों को एक मंच प्रदान कर वैश्विक आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
इस दौरान आनन्द मिश्रा, रामानुजन मिश्रा, निखिल उपाध्याय,संजय यादव,प्रशान्त यादव,अमर जीत सिंह,दीपाली जयसवाल, पूजा विश्वकर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…