Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 2, 2021 | 8:16 PM
1699
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर में स्थित कनोडिया चीनी मिल का पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ रामकोला विधायक रामानन्द बौध व उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल ने गुरूवार को वैदिक मंत्रोचर व पूजन-अर्चन के बाद फीता काटकर व डोंगा में गन्ना डालकर किया।
इस दौरान रामकोला विधायक रामानन्द बौध ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार जिले में चीनी मिलों की पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ शुरू हो गया है। जिसके तहत आज कप्तानगंज चीनी मिल पेराई सत्र की शुरुआत की है। पारदर्शिता के तहत किसानों का गन्ना तौल मिल मालिक करें अगर कहीं से कोई कमी मिली तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी किसानों का हित सर्वोपरि है शासन द्वारा निर्धारित किये गये गन्ने मूल्य को वर्तमान नए सत्र में पेराई के एक सप्ताह के अंदर तत्काल शुरुआत कर दें। तथा पुराना भुगतान 50 प्रतशित तक हर हाल में 31 दिसम्बर तक करें। हर किसान को समय से पर्ची उपलब्ध कराएं जिससे उनके गेहूं की बुवाई समय से हो सके, चीनी मिलों द्वारा घटतौली किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह क्षेत्र किसानों के लिए गन्ना ही उनकी मुख्य ऊपज है जिसका ख्याल मिल मालिक सदैव करेंगे। किसानों के विरुद्ध अगर कोई लापरवाही हुई तो खैर नहीं।
वहीं एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कहा गन्ना किसानों के लिए शासन ने मूल्य निर्धारित कर दिया है पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ शुरू हो गया है मिलों द्वारा अगर किसी किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गन्ने का भुगतान सरकार के द्वारा जो भी गाइड लाइन जारी है उसके अनुसार करें।
हियुवा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने कहा प्रदेश सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 25 रूपये गन्ने का मूल्य बढ़ाया है जो किसानों का हित में है सभी चीनी मिल मालिक किसानों का गन्ने का पेराई पारदर्शिता के तहत करेगें जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी जी गंभीर है।
मिल के अध्यक्ष आर के सक्सेना ने कहा किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि आज पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है किसानों को प्राथमिकता के आधार पर पर्ची भेजी जा रही है किसान अपने गन्ने को साफ सुधरा कर चीनी मिल में लायें अगर किसी भी किसान को कोई परेशानी हो तो सीधे हमसे संपर्क करें जो भी गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है उसे यथा शीघ्र किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा।
अंत में आए हुए आगंतुकों को उप महा प्रबंधक विनोद श्रीवास्तव व गन्ना प्रबंधक के.ए. फारूखी ने आभार प्रकट किया।
इस दौरान पूर्व विधायक डा.पूर्णमासी देहाती हियुवा जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ,गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, भोला सिंह, बैजनाथ गुप्ता ए.के.सिंह, अनुराग पाण्डेय,जगदम्बा पाण्डेय, रमेश कुमार ,ए.के सिंह, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव श्याम नरायन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।