कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर पंचायत के मंगल की बाजार में स्थित कोटकी माता के माता परिसर से विगत बर्षो कि भांति इस बर्ष भी सभी आखाड़ों के खिलाड़ी अपने अपने झांकियों व गाजे बाजे के साथ एकत्रित हुए।
इसके उपरांत जय श्रीराम केन्द्रीय आखाड़ा के नेतृत्व में सभी सातो अंखाडों के सजी मन मोहक झाँकियां घोड़े व गाजे बाजे के साथ जब जूलूस निकला तो जय श्रीराम के जयघोष व शंख की ध्वनि से पूरा नगर क्षेत्र गूँज उठा। वहीं जलूस के पिछे चल रहे आखाड़ों के खिलाड़ियों ने जगह जगह चौराहों पर अपने करतब दिखाते रहे। जुलूस डी सी एफ चौक, सुबाष चौक, लाल चौक, चांदनी चौक, आजाद चौक, धर्मशाला रोड़, होते हुए पुनः अपने स्थान मंगल की बाजार पहुंचा।जहाँ आखाड़ों के खिलाड़ियों ने जम कर अपने अपने करतब दिखाए।
वहीँ जलूस भ्रमण कार्यक्रम में कुशीनगर सासंद विजय कुमार दूबे,गौ सेवा उपाध्यक्ष अतुल सिंह,रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़,महन्त पंजाबी बाबा महन्थ गुड्डु बाबा के साथ साथ नगर क्षेत्र के गण्य मान्य व्यक्ति शोभा यात्रा में सैकडों की तादात में रामगोपाल गुप्ता,जयप्रकाश उपाध्याय आनंद मिश्रा, अजय गोविंद राव उर्फ शिशु अनिल पाण्डेय दारा अग्रहरी, खेतान,वैजनाथ रमेश अग्रहरी, आनन्द रौनियार, कसौधन, हरेराम गुप्ता, विजय कनौजिया संतोष मद्धेशिया, इन्द्रजीत गुप्ता, गोलू मिश्रा, मणिचन्द्र वर्मा हरिओम मिश्रा सहित नगर के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया। वहीं सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर सी ओ पियूष कांत राय व एसएचओ अनिल उपाध्याय के नेत्तृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रही ।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि रात्रि में भरत मिलाप का कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है l
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…