News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज:पुरस्कार पाकर खिलउठे बच्चों के चेहरे

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Apr 9, 2023 | 5:30 PM
1263 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज:पुरस्कार पाकर खिलउठे बच्चों के चेहरे
News Addaa WhatsApp Group Link
  • संस्कारयुक्त शिक्षा छात्रों के लिए अति आवश्यक: राम जियावन मौर्य

कप्तानगंज,कुशीनगर।कप्तानगंज कस्बे के हाली मिशन स्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजीवन मौर्य और प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह कप्तानगंज द्वारा अच्छा अंक लाने वाले बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रविवार को स्कुल परिसर में आयोजित स्थापना दिवस व सम्मान समारोह में परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र आदित्य गुप्ता,रुखसार खातून,मुकेश कुमार,अनूप गौतम,कार्तिक,मेहताब, जानवी,अमित,आदर्श, आदित्य,अंजू,प्रतीक चौबे, उत्कर्ष मिश्रा को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्रा रिद्धि,कनिका, आराध्या,दीपाली,प्रियांशी,तन्नू और दीक्षा कव्या सरस्वती वंदना प़स्तुत किया गया।
स्वागत गीत काजल,गरिमा व अंशु द्वारा प़स्तुत किया गया।

वहीं देशभक्ति नाटक विवेक आयुष दुर्गेश लकी द्वारा प्रस्तुत किया गया जो रोचक रहा।
इस दौरान मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजीवन मौर्य ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा अति आवश्यक हो गया है बिना इसके किसी सफलता को नही पाया जा सकता शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसका बटवारा कोई नही कर सकता हमें संस्कारपरक शिक्षा के लिए कठिन परिश्रम करना होगा परिक्षा में जिन बच्चों ने अपने मेधा का प्रदर्शन किया है निश्चय ही वह एक न एक दिन ऊँचे मुकाम को प़ाप्त करेगें।
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज बच्चों को स्कुल परिवार ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया है यह पहल माडल छात्र व स्कुल बनाने के लिए मिशाल है।
प्रबंधक चंद्रहास द्विवेदी ने कहा कि इस संस्थान द्वारा बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता परक शिक्षा देने का काम किया जाता है अभीवावको को भी सहयोग करना चाहिए छात्रों को उच्च शिक्षा देने मे अभिवावको का बहुत बडा योगदान होता है क्यो कि बच्चों का प्रथम पाठशाला परिवार होता है।

कार्यक्रम के अंत में आए हुए आगंतुकों का आभार प्रधानाचार्य नेहा मिश्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के बीच में कप्तानगंज थाना के सिपाही विश्वजीत राय को विद्यालय परिवार द्वारा वीरता पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलाशरण द्विवेदी व संचालन चंद्रहास द्विवेदी ने किया।

इस दौरान अनामिका पांडेय, रिया सिंह,पूजा,कविता,संध्या, प्रियंका,मारकंडेय,रूपेश पांडेय,बलवंत जी,मंजेश सूर्य प्रकाश द्विवेदी,फणेन्द्र तिवारी, रामप्रकाश,आनंद कुमार, अनूप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking