Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 8, 2023 | 7:21 PM
930
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बसहिया उर्फ कप्तानगंज में मुखबीर की सूचना मिली कि सागौन की बड़ी मात्रा में हाटा रेंज के कप्तानगंज में सागौन वृक्षों का अवैध रूप से पातन किया जा रहा है, सूचना पर पहुंची वन विभाग के रेंजर हाटा अमित श्रीवास्तव फारेस्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में सागौन के हरे वृक्षों का कटान करके रखा गया था. मौके पर कोई नही था ग्रामीणों से पूछ ताज करने पर पता चला कि पेड़ काटने वाले कुछ समय पहले ही यहां से चले गये हैं।
पूछताछ में लोगों ने बताया कि इन पेड़ों को वन अपराधी जमील पुत्र आशिक निवासी डीसीएफ चौक कप्तानगंज के द्वारा कटवाया गया है। वहीं रेंजर हाटा अमित श्रीवास्तव ने तत्काल सभी 50 बोटों की नपत कराकर सीज करते हुए उन्हें रेंज कार्यालय हाटा भेजवा दिया और जमील पुत्र आशिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं रेंजर द्वारा कटे वृक्षों को सीज कर विभाग के कब्जे में लेने की कार्यवाही से माफियाओं में दहशत का माहौल है।
इस दौरान भगवान,वी०के०सिंह वन दरोगा, मनोज कुमार,अब्दुल आलम, राजेश चौधरी,शम्भू राजभर व रामप्रीत सिंह वन रक्षक उपस्थित रहें।
Topics: कप्तानगंज