कप्तानगंज/कुशीशगर। मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने आगामी ठण्ड व कोहरे के मौसम के दृष्टिगत संरक्षित रेल परिवहन एवं यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा के समुचित प्रबंधन के उद्देश्य से बुद्धवार को कप्तानगंज थावे रेल खण्ड में पड़ने वाले स्टेशनों का निरीक्षण किया।
इसी क्रम में कप्तानगंज जक्शन पर मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के पहुंचने पर कप्तानगंज नगर के व्यापार मण्डल के सदस्यों ने रमेश अग्रहरी के नेतृत्व में विभिन्न मांग जैसे जंक्शन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, पैसेंजर ट्रेनों को पूर्व में दी गयी समय सारिणी के अनुसार संचालित किया जाय जिससे छात्रों एवं नौकरी पेशा व्यक्तियों को आने जाने का लाभ मिल सके, जक्शन के आउटर ढाले पर ओभर ब्रीज का निमार्ण कराने, जंक्शन पर रैक प्वाइंट बनाएं जाने, जक्शन पर पैदल यात्रियों को आने जाने के लिए एक ही ओभर ब्रीज है ट्रेनों के क्रासिंग के समय भीड़ हो जाती है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यदि आउटर साइड में एक ओभर ब्रीज बनाया जाना जनहित में आवश्यक है। जंक्शन पर प्रतीक्षालय रुम की व्यवस्था व साफ सफाई पर विषेश ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। जंकशन से जोड़ने वाली सड़के काफी खराब हो गयी जिसको अविलंब मरम्मत कराया जाय आदि सूत्रीय मांग पत्र सौप कर अविलम्ब पूरा कराने की मांग की।
इस दौरान आर पी एफ एस आई रंजीत सिंह, कमलेश पाण्डेय, गुलाब सरोज ,सतोष जयसवाल, राजेश वर्मा,हरेराम गुप्ता,संदीप कुमार,राधेश्याम पासवान,प्रदीप केजरीवाल,अनिल पाण्डेय,शम्भू शरण वर्मा सहित नगर के व्यापारी व गण्मान्य लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…