News Addaa WhatsApp Group

कप्तानगंज: नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

Farendra Pandey

Reported By:

May 26, 2023  |  6:16 PM

3 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज: नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
कप्तानगंज/कुशीनगर। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खेतान पत्नी विजय खेतान को नगर में स्थित शकुन्तला मैरेज हाल में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी कप्तानगंज मोहम्मद जफर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके उपरांत निर्वाचित सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर सासंद विजय कुमार दुबे व विशिष्ट गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतिथि अतुल सिंह व क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड रहे।
शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सासंद कुशीनगर ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में गांव से लेकर नगर तक अभूतपूर्व विकास हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम योजनाएं चला कर महिलाओं एवं बरोजगार को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है वहीं सड़क, विजली, स्वास्थ्य पर भी हमारी सरकार का विशेष ध्यान है स्वास्थ्य शिक्षा खेल-कूद पर्यटन आदि पर रख विषेश फोकस है वहीं नगरों की स्वक्षता स्ट्रीट लाइट नाली, शौचालय, सड़कों की चौड़ी करण इत्यादि मूलभूत सुविधाओं पर निरंतर कार्य हो रहा है। डबल इंजन की सरकार ने जाति पाति से ऊपर उठकर सभी वर्ग को अवसर मिल रहा है।
इसी क्रम में गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने अतुल सिंह ने कहा कि हमारी भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार कम हुआ है तथा विकास हेतु नये नये योजनाएं संचालित है जिससे गरीब तबके के लोग भी खुशहाल हैं। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खेतान विकास की प्रतीक है उनके कार्यकाल में निश्चित ही नगर पंचायत का विकास एक माडल के रूप में एक पहचान बनायेगा। योगी मोदी की सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है। नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अन्त में नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान ने सभी आगंतुकों का भार प्रकट करने के साथ साथ नगर पंचायत के सम्मानित जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के विकास व आपके सम्मान में कोई कोताही नहीं बरतेंगे, आप के द्वारा दी गई जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन करेंगे।
इस क्रम में लल्लन मिश्र पूर्व विधायक दीपलाल भारतीय डा. निलेश मिश्रा, जय प्रकाश उपाध्याय धन्जय त्रिपाठी, सोनू खेतान आनन्द मिश्र, राधेश्याम पासवान, विनोद गुप्त, हरेराम गुप्त प्रदीप खेतान सभासद पिन्टू यादव, रविन्द्र उर्फ शालू जयसवाल,संजय पटेल,आनन्द रौनिहार,मो.आरीफ दृगराज कुशवाहा सहित सभासद व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking