Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 29, 2021 | 7:29 PM
420
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। थानाध्यक्ष कप्तानगंज ने शुक्रवार को मथौली बाजार पुलिस चौकी पर एक स्थानीय दुकानदारो के साथ बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में मथौली बाजार के काफी संख्या में दुकानदार उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दुकानदारो को सुझाव देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने अपने दुकान प्रतिष्ठान में कैमरा लगवाए ताकि चोर उच्चक्कों से सुरक्षा हो सके पुलिस सदैव आपका सहयोग करेगी सहित तमाम सुझाव दिया।
थानाध्यक्ष ने पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि आप लोग रात में गस्त करतें रहें संदिग्धों पर नजर रखे मथौली बाजार चौराहे से दूर सड़क पर जो वाहन रात में रुका रहे उसे रातभर के लिए मथौली चौराहे पर खडा करवाए चोर उच्चक्कों पर पैनी नजर रखे जो संदिग्ध हो उस पर कारवाई करावे।
बैठक में स्थानीय दुकानदारो के अतिरिक्त पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल प्रेम नाथ,रमाकान्त सिंह,कां0 महेंद्र यादव,हे0 कां0 सुनील सिंह,कां0 विजय कुमार, गोविंद यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस