News Addaa WhatsApp Group

कप्तानगंज: कजरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Farendra Pandey

Reported By:

Jul 30, 2023  |  7:22 PM

2 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज: कजरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में स्थित शकुंतला मैरिज हाल में रविवार को लोक परंपराओं और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य करने वाली संस्था लोक मंजरी के तत्वावधान में कजरी उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर जेपी इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं बर्षा ऋतु में प्रस्तुत किया जाने वाला कजरी गीत की धूम रही। कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आये कलाकारों व युवाओं ने कजरी पर आधारित नृत्य और गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम को देख दर्शक झुम उठे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गौड़ हाटा विधायक मोहन वर्मा खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय तथा पडरौना विधायक मनीष जायसवाल सहित मथौली के नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह व नगर पंचायत कप्तानगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान उपस्थित रहे। इसके पश्चात तेज सिंह कुशवाहा चांदनी कु‌ंँवर आयुषी सिंह,मोनिका काजल, प्रेम सागर, शिवा सैनी सहित अनेक युवाओं के द्वारा कजरी पर आधारित गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक संगम सलेमपुर के कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुतीकरण किया गया। स्थानीय लोक गायक आनंद चौबे मंटू पाठक, तनु गुप्ता, अश्विनी द्विवेदी, जितेंद्र शर्मा, अंगद प्रजापति, प्रिया श्रीवास्तव, काजल पांडे, जनार्दन मद्धेशिया, पूजा पाण्डेय ,बिंदु राज, देवानंद सहित अनेक लोक कलाकारों ने विभिन्न विधाओं पर आधारित कजरी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि वर्तमान समय में हम अपनी भारतीय लोक परंपराओं और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं इस तरह के आयोजन से भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में मील के पत्थर साबित होंगे। इस दौरान हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि हम भारतीयों को अपनी संस्कृति और लोक परंपराओं पर गर्व करना होगा। खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय और पडरौना विधायक मनीष जयसवाल भारत की महान प्राचीन गौरवशाली परंपराओं को सहेजने के प्रयास की प्रशंसा की, लोक मंजरी के अध्यक्ष विश्वमित्र भट्ट ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से लोक मंजरी नामक यह संस्था स्थानीय स्तर पर भारत की विलुप्त हो रही परंपराओं को सहेजने और उनके संरक्षण की दिशा में अनेकों उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उसी क्रम में कप्तानगंज में कजरी उत्सव का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के अंत में ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष चंदन कुमार गौड़ संयोजक ज्ञानवर्धन गोविंद राव, महामंत्री राम दरश शर्मा ने आभार प्रकट किया‌।

कार्यक्रम का संचालन आर के भट्ट ने किया, कार्यक्रम में जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राम प्रसाद, एडवोकेट जयराज सिंह, उदय भान सिंह, मोहम्मद मुस्ताक, हेमंत मिश्रा, मानवेंद्र पाठक, गौतम सिंह, हरेंद्र सिंह, राम ज्ञान, रविंद्र गौड़, सुरेंद्र गौड़, आशुतोष मिश्र, सगीर अहमद, प्रिंस जायसवाल,प्रिंस मद्धेशिया, अदालत प्रसाद, अवधेश कृष्ण, मणि तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking