कप्तानगंज/कुशीनगर। प्रभात साहित्य सेवा समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित उमा शंकर मिश्र के श्रंद्धाजलि शोक सभा व एक काव्य गोष्ठी का आयोजन रविवार को उन्हीं के आवास पर कवि आनंद कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश्वर सैनी, अनिल अग्रहरी व बृजेश रहे। संचालन किया इंद्र जीत गुप्त ने किया। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदे व पंडित उमाशंकर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तदोउप्रान्त सरस्वती बंदना बेचू बीए ने सुना कर काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया इसके अलावा उन्होंने मैं नदियां की वो धारा कब बह जाए पता नहीं सुनाया।
विनोद गुप्ता ने सुनाया जब सत्ता के सिंघासन धृष्ट राष्ट पर बैठा होगा।
फिरोज अश्क लक्ष्मीगंजवीं ने खूब सुनाया, सच यह भी है कि सच बोलने का जिगर रखते थे।
बलराम राय ने यह सुनाया दीपक से दीपक जल उठे अब इहे इरादा बा।
शायर इम्तियाज समय ने यह सुनाया आंखों में लिए याद का मंजर चला गया।
मधुसुदन पाण्डेय ने यह सुनाया सुगनवा तोहार कहवा ठिकान बाटे।
इ देहिया तो जर्जर मकान बांटे।
नुरूद्दीन ने सुनाया दिल परेशान हैं जाने क्या हो गया, मेरे दिल में जो था वह जुदा हो गया।
बेनी गोपाल वर्मा ने सुनाया हम सब तो है सीप यहां पर चला गया वो सीप का मोती।
डा नर्वदा सिंह ने सुनाया-“उनके अइसन केहू धनवान नइखे।”
इम्तेयाज़ लक्ष्मीपुरी-” हो सके तो लौट के आना…” सुनाया।
शायर अरमान मंसूरी ने यह सुनाया-” तेरे जाने से महफ़िल ये गमगीन है।”
इस मौके पर विनोद , प्रमोद, राजेश, अखिलेश मिश्र, दिनेश यादव, हरेराम गुप्त, मनोहर लाल आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…