कप्तानगंज/कुशीनगर। डा.भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती के अवसर पर विकास खण्ड के होलिका परतावल में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूवे ने नव निर्मित अम्बेडकर पार्क में संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया। वहीं ग्राम पटखौली में बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डा.भीम राव अम्बेडकर भारतीय बहुज्ञ विधिवेत्ता अर्थ शास्त्री राजनितिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछुतों से समाजिक भेद भाव के विरूद्ध अभियान चलाया था।
वहीं क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने भी बोदरवार में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर मूर्ति पर मल्यापर्ण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में बाबा जी का जो योगदान रहा है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता दलितों के लिए उन्होंने अपना जीवन न्योछावर कर दिया था।
इस अवसर पर नगर से बाबा की झाँकी एवं भव्य शोभायात्रा दुखी प्रसाद व मनोहर प्रसाद के नेतृत्व एक विशाल जलूस आजाद चौक से निकल कर बिभिन्न वार्डों का भ्रभण किया जलूस में गैर जनपद के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही महिलाओं की भागीदारी काफी तादाद में देखने को मिली, साथ ही ई-रिक्शा का भी काफीला देखने को मिला। इसके अलावा एच एस ओ अनिल कुमार उपाध्याय ने कप्तानगंज थाना पर बाबा साहेब के चित्रों पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विकास खण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,तहसील,नगर पंचायत कप्तानगंज व नगर के विद्यालयों पर बाबा भीम राव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
इस दौरान राजेश पासवान शेष मणि गौड़, निखिल उपाध्याय, राम गोपाल गुप्ता, संजय,आनन्द मिश्रा बैजनाथ गुप्ता संतोष दूबे,नौसाद अहमद,रिंकू पासवान, बैजू प्रसाद मनोहर, घनश्याम पासवान राम समूझ पासी, तबरे आलम, अजय राजभर सी पी पासवान, रामचन्द्र, छोटेलाल प्रसाद, राम चन्द्र ग्राम प्रधान राज कमल, अवदेश गिरि सुरेश, रविंदर गौंड,सुरेंदर सहित काफी संख्या में बाबा भीम राव अनुवाई मोजूद रहे।इस जुलूस चोकी इंचार्ज व थाने की पुलिस के जवानों के साथ मुस्तैद रहे।
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर की पुलिस व्यवस्था इन दिनों एक नए तेवर और नई कार्यसंस्कृति…