कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर में स्थित श्री गंगा वक्श कनोडिया गांधी इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान सह प्रदर्शनी व मेला का आज समापन किया गया।
तीन दिवसीय विज्ञान व मेला का आयोजन श्री राम कृष्ण स्वयं सेवी सेवा संस्थान कुशीनगर व राष्ट्रीय विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिताओ में छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी तथा बच्चों को ज्ञान और विज्ञान की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएचसी कप्तानगंज के चिकित्साधिकारी डा.उमेश चंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार डीएचओ कुशीनगर ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती वंदना के द्वारा कार्य क्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में न्यूटन,ए पी जे अब्दुल कलाम आदि महान वैज्ञानिकों के जीवन के बारे मे और उनके योगदान के बारे मे जानकारी दी गयी। विद्यालय के विज्ञान वर्ग के सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सपना कन्नौजिया, किशन प्रजापति,रोशनी गुप्ता और मॉडल प्रतियोगिता मे जावेद, किशन प्रजापति,आकाश अग्रहरी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में आँचल,अन्या,नजमा खातून ने प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया । की अध्यक्षता विघालय प्रधानाचार्य जितेन्द्र तिपाठी ने तथा संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक उमाकांत मिश्रा, देवव्रत प्रताप सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ।
इस दौरान अरविंद प्रभाकर तिपाठी ने आये हुए सभी आगंतुकों को अंग वस्त्र देकर व बैज लगाकर संमानित किया गया।इस दौरान पीएन पांडेय, हरेंद्र यादव,पीसी मोर्या,केएन मिश्रा,महेश जायसवाल, विश्वजीत सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…