Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 24, 2023 | 7:53 PM
652
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। दो बाइक चालकों के आमने सामने के टक्कर में तीन घायल, जिसमें एक को हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया यह दुर्घटना कप्तानगंज से बोदरवार जाने वाले मार्ग स्थित सुधियानी के समीप हुयी।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कप्तानगंज से गोरखपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित सुधियानी के समीप दो बाइक के आमने सामने के टक्कर में तीन बाइक सवार अनुज यादव पुत्र अवनीश यादव 22 बर्ष, रामपुर खास थाना रामकोला कुशीनगर वोदरवार के तरफ से कप्तानगंज के तरफ आ रहा था जब कि सर्वेश पुत्र सोहन केवट 35 बर्ष दुर्गावती पत्नी सोहन उम्र 48 बर्ष ग्राम शेरगढ़ थाना गीडा,जनपद गोरखपुर अपने रिस्तेदारी देवरिया बाबू टोला कोटिया से गोरखपुर जा रहे थे जो घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर भेजवाया, चिकित्सकों ने सर्वेश पुत्र सोहन की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस