Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 3, 2023 | 7:29 PM
538
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल11मामले आये, जिनमें 05 मामले का निस्तारण मौके पर हुआ। शेष मामले को संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।
शनिवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ l जिसमें राजस्व विभाग 07, पुलिस 03,विकास के 01 सहित कुल 11मामले आये, जिनमे से राजस्व के 05मामलो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया l कुल 6मामले अवशेष रहे। जिसको संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा पूर्ति निरीक्षक बैजनाथ एडीओ पंचायत सुभाष पटेल,चौकी इंचार्ज विजय शंकर यादव,ईओ अम्बरीष सिंह लेखपाल राहुल दीक्षित,ओम प्रकाश पाण्डेय रामायण प्रसाद, सहित तहसील के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।औ
Topics: कप्तानगंज