Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 21, 2023 | 9:22 PM
445
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के क्षेत्र में हो रही आगजनी को लेकर बरिष्ट मंसुआ रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी के दिशा निर्देश के क्रम में रेसुब कप्तानगंज के निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार,उप निरीक्षक गुलाब सरोज, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,तथा अन्य स्टाप के द्वारा रेलवे क्षेत्राधिकार के खेतों में लगायी जा रही आग के कारण ट्रेन आवागमन में है रही असुविधा के संबंध में संबंधित गांव सुधियानी,साखोपार,बोदरवार खुरहुरिया,कोटवा,गजरा,मंजिला,हरखी के ग्रामीण को जागरूक करते हुए बताया गया कि खेतों के अवशेष गेहूं के डन्ठल में आग न लगाएं,जिसके कारण खेतों के आग से रेलवे आवागमन में बांधा उत्पन्न हो रही है। तथा रेल के राजस्व का नुक़सान हो रहा है। तथा भविष्य में बड़ी दुर्घटना का आशंका भी बनी रहती है।
Topics: कप्तानगंज