कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्याशाला व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकास कार्यो की प्रगति व पूर्ण कार्यो का प्रतिवेदन लिया गया।जिसमें जिले के सीडीओ, उप जिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व विकास कार्यो से संबंधित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
रविवार को विकास खण्ड के सभागार में जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के उपस्थित में विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर बृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थिति जिले के समस्थ खण्ड विकास अधिकारियों ने संबंधित विकास खण्ड में विकास कार्य जैसे अमृत सरोवर,खेल का मैदान आंगनबाड़ी केन्द्र मनरेगा पार्क बाउंड्री वाल आदि,जिसमें पूर्ण व प्रगतिशील कार्यो की विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी दी। इसी क्रम में कार्यशाला में उपस्थित स्वय सहायता समूह की महिलाएं द्वारा गरम मशाला,नर्सरी पौधे,पत्तल,फिनायल सेन्ट्राईजर आदि स्टालों का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस समस्त कार्यवाही को लोगों के सुविधा को देखते हुए सभागार में लगे प्रोजेक्टर पर भी दिखाया गया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव,डीसी मनरेगा राकेश कुमार, एडीओ पंचायत सुबाष पटेल,एपीओ आलोक यादव , अमित भारगव, तैमूर अंसारी, संतोष कुमार ,जितेन्द्र मौर्या,अरविन्द दीवाकर, मुन्नालाल विश्वकर्मा, बृज त्रिपाठी, बृजेश कुमार, ग्राम प्रधान अरविंद चौवे राम प्रसिद्धि,त्रियुगी पटेल, जर्नादन,श्याम राजभर कुमार,कप्तानगंज सहित जनपद के ग्राम प्रधान व सचिव भारी संख्या में उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…