Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 19, 2025 | 8:05 PM
683
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इन्दरपुर गांव के सामने कप्तानगंज, परतावल मार्ग पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार मामा भांजे की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई lसूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
रविवार की शाम लगभग 6 बजे कप्तानगंज की तरफ से आ रही ब्रेजा कार मोटरसाइकिल मे टक्कर मार दी l जिससे बाइक सवार मामा वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामदास सिंह (उम्र 55 वर्ष) निवासी ग्राम सभा इन्दरपुर थाना कप्तानगंज और उनके भांजे ओंकार सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी डुमरी थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुरl दोनों लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बन्ध मे चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस