Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jun 26, 2025 | 7:01 PM
186
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर। गुरुवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. मेनका के नेतृत्व में बनी जांच टीम ने तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विभिन्न बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। टीम में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (कृषि रक्षा) लक्की तिवारी, एडीओ कृषि रक्षा मदन गोपाल गौतम, एडीओ एग्रो राजेंद्र खरवार एवं तकनीकी सहायक राजन गोंड शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान पिपरा कनक स्थित कृषक सेवा केंद्र पर बिना अधिकृत निबंधन पत्र के कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री होती पाई गई। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए जांच टीम ने तत्काल प्रभाव से केंद्र को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि रक्षा सामग्री निर्धारित दर पर उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। इसके क्रम में तहसील क्षेत्र के सात निजी व सहकारी उर्वरक एवं कृषि रसायन बिक्री केंद्रों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान दो केंद्रों पर दस्तावेजीय अनियमितताएं, स्टॉक रजिस्टर में त्रुटियां तथा मूल्य सूची का प्रदर्शन न होना पाया गया। इस पर दोनों केंद्र संचालकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. मेनका ने कहा कि कृषकों के हितों की रक्षा के लिए विभागीय स्तर पर सख्त निगरानी की जा रही है। किसी भी केंद्र द्वारा नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनपद के किसानों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध हो। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में निजी क्षेत्र की कंपनियों के उर्वरकों में से चालीस प्रतिशत समितियों को आवंटित किया जाएगा, जिससे सभी केंद्रों पर उर्वरक सर्वसुलभ हो सकेगा। उन्होंने सभी अधिकृत विक्रेताओं से अपील की कि वे आवश्यक प्राधिकरण एवं पंजीकरण के साथ ही निर्धारित मूल्य पर ही कृषि रसायनों की बिक्री करें।
निरीक्षण दल ने केंद्रों पर स्टॉक पंजी, बिक्री रजिस्टर, रसायनों की गुणवत्ता, रेट लिस्ट तथा लाइसेंस की वैधता की गहनता से जांच की। सभी विक्रेताओं को विभागीय निर्देशों के पालन हेतु चेतावनी भी दी गई।
Topics: तमकुहीराज