खड्डा/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में अबकी बार भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। यूपी में बाबा बा तो यूपी में सब बा…। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने पिछले पांच सालों में जो विकास कार्य किया है, वह आजादी के 70 साल बाद भी नहीं हुआ था।
ये बाते गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन ने मंगलवार को भाजपा गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय के समर्थन में आयोजित धरनीपट्टी के खेल मैदान में चुनावी जनसभा में कही। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि चाहे फ्री राशन हो, फ्री इलाज हो, फ्री आवास हो और फ्री इज्जत घर हो, यह सारी सुविधाएं भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पात्र गरीबों को मुहैया कराई हैं।
उत्तर प्रदेश में अबकी बार भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा तथा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। इन पार्टियों में एक ही परिवार का दबदबा है। ये लोग समाज को जाति व धर्म के नाम पर बांटकर खुद के हित के लिए सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं जबकि भाजपा में ऐसा कुछ नहीं है। हमारा संकल्प सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास है। उन्होंने उत्तरप्रदेश में भाजपा की पुन: सरकार बनने पर केन्द्र सरकार से मिलकर छितौनी की बंद चीनी मिल व छितौनी- तमकुही रेल परियोजना को संचालित करने की बात दुहराई।
इस दौरान सांसद विजय दूबे, अजय गोविंद राव शिशु, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, विहार प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, डा. निलेश मिश्र, मनोज जायसवाल, आलोक तिवारी, ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे सहित पार्टी पदाधिकारियों सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…