खड्डा: आइपीएल ने संपूर्ण पेराई कर बंद किया चीनी मिल

Sanjay Pandey

Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 21, 2022 | 6:24 PM
1051 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

  • चीनी मिल कुल 110 दिन चली, 24 फरवरी तक हुआ गन्ना मूल्य भुगतान

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा की आईपीएल चीनी मिल ने अपने क्षेत्र के गन्ने की संपूर्ण पेराई कर रविवार की देर रात्रि चीनी मिल बंद कर पेराई सत्र 2021-22 का सत्रावसान कर दिया गया।

चीनी मिल के प्रधान प्रवंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि चीनी मिल का पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ 25 नवम्बर 21 को किया गया जो 110 दिन चलते हुए कुल 1789499 कुंतल गन्ने की पेराई कर 20 मार्च की रात्रि 1बजे संपूर्ण गन्ने की पेराई कर बंद कर दी गयी है। उन्होनें बताया कि 24 फरवरी तक गन्ना मूल्य का भुगतान भी कर दिया गया।

पेराई सत्र के सत्रावसान के समय प्रधान प्रवंधक कुलदीप सिंह, गन्ना प्रवंधक सविन्दर कुमार, चीफ इंजीनियर, चीफ कैमिस्ट सहित गन्ना अधिकारी मुन्ना सिंह, रामकेश्वर सिंह, संजय तिवारी, जयहिंद गुप्ता, अनिल गुप्ता, दाउद अली आदि उपस्थित रहे।

Topics: जटहा बाजार

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020