Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 10, 2025 | 7:41 PM
125
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे के नेतृत्व में नौरंगिया स्थित महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित महा भर्ती अभियान में 124 युवाओं का रोजगार हेतु चयन किया गया।
सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सौजन्य से चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड में साक्षात्कार के उपरांत इन 124 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन हुआ है। इस रोजगार भर्ती अभियान में सैंकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। चैतन्य इंडिया द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त युवाओं के ओरिएंटेशन में युवा छात्रों को संबोधित करते हुए सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने कहा कि जीवन का प्रत्येक क्षेत्र चुनौती पूर्ण होती है, जो व्यक्ति चुनौतियों के बीच समाधान के साथ कार्य करना सीख लेता है वही लगातार आगे बढ़ पाता है।
जॉब को एक अवसर के रूप में देखकर युवा छात्र कैरियर प्लेटफॉर्म तैयार कर सकते हैं। लगन और परिश्रम के साथ स्मार्ट स्किल युवाओं को कैरियर में आगे बढ़ने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसी अवसर पर चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के एच.आर संदीप कुमार ने कहा कि सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे जी के प्रयास से पिछले माह सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा में 92 युवा छात्र चयनित हुए थे। आगे भी इस तरह के प्लेसमेंट कैंप लगाने की योजना है। जो युवा भर्ती अभियान के माध्यम से चयनित हुए हैं उन्हें शीघ्र ही ट्रेनिंग में भेजने हेतु सूचना भेजी जाएगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीप पांडेय ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Topics: खड्डा