Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 14, 2025 | 8:12 PM
133
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्बे के जटाशंकर पोखरा स्थित मां आदि शक्ति जगदम्बा मंदिर का ताला तोड़कर देवी प्रतिमा का सोने का टीका और नथिया चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। कस्बा निवासी लोगों ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा के जटाशंकर पोखरा पर देवी मंदिर स्थित है जहां श्रद्धालु भक्तों ने देवी को सोने की नथिया और टीका लगवा रखा था। सोमवार को अज्ञात चोरों ने सोने के दोनों आभूषण गायब कर दिए। मंदिर पर पूजा पाठ के लिए प्रतिदिन जाने वालों ने इसकी जानकारी दी।
मंगलवार को युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल, प्रभुनाथ गुप्ता, प्रखर कुमार, प्रिंस मद्धेशिया, गुड्डू गुप्ता, सुनील मद्धेशिया, अर्जुन जायसवाल, अजय जायसवाल आदि ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।
Topics: खड्डा