खड्डा/कुशीनगर। जनता के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए गिरी थी और अब बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। केशव प्रसाद मोर्य ने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास है कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि भाजपा गठवंधन को जिताना है, हम 300+ सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और सरकार बनाएंगे।’ उक्त बाते उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य खड्डा विधानसभा में भाजपा निषाद गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय के समर्थन में सौरहां बुजुर्ग (चरिघरवा) के जनसभा में सोमवार को कही।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने आगे कहा कि मैं वोट मांगने नहीं बल्कि वोट के रूप में कर्ज मांगने आया हूं, सरकार के साथ मिलकर वोट के कर्ज को ब्याज सहित चुकता कर देंगे। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कौशांबी में भगवान बुद्ध का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ भगवान बुद्ध की प्रतिमा व दूसरे ओर चांदी का मुकुट था, अखिलेश जी ने बुद्ध की प्रतिमा का अनादर करते हुए चांदी का मुकुट धारण किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सभी के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है जबकि पिछली सपा, बसपा की सरकारों में गुण्डागर्दी उद्योग, जमीन कब्जाने का उद्योग, ट्रांसफर, पोस्टिंग उद्योग का रुप ले लिया था जो सिर्फ अपनी तिजोरियां भर रहे थे। हमने नोट छापना नहीं शुरू किया है बल्कि बेइमानी बंद करा लोगों को सामर्थ्यवान बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होनें भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को याद दिलाते हुए कहा की जहां पिछले 2 वर्षों से दुनिया त्राहिमाम कर रही है हमारी सरकार 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। दूसरी सरकार राशन की जगह भाषण सुनाकर चल देती।

मोर्य किसान, नौजवान, बंचित, दलित को खुशहाली के लिए गठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आपने आशिर्वाद दिया तो केशव का दरवाजा हमेशा आप लोगों के लिए खुला रहेगा। सभा को सांसद विजय दूबे, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, विधानसभा प्रभारी अजय गोविंद राव शिशु, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. नीलेश मिश्र, प्रभारी दुर्गा प्रसाद गुप्त, बिहार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, मनोज पाण्डेय आदि ने संवोधित किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख शशांक दूबे, शेषनाथ यादव, राजकुमार सिंह, राजेश सिंह, दुर्गेश वर्मा, सुनील प्रजापति, ब्यास वर्मा, संतोष तिवारी, धर्मेंद्र राव, चन्द्रप्रकाश तिवारी, हरिगोविंद रौनियार, बृजेश मिश्रा, रविप्रकाश रौनियार, राजू यादव, पिन्टू मिश्रा सहित भाजपा व निषाद पार्टी के तमाम नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…