Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 16, 2024 | 5:50 PM
266
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी । थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रुदवलिया के कोटेदार अमीन पुत्र किताब अंसारी की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने उपजिला धिकारी कसया को पत्रक देकर गाँव में कोटेदार के चयन की माँग की है।
विदित हो कि विकासखण्ड फाजिलनगर अन्तर्गत ग्रामसभा रुदवलिया में सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले कोटेदार अमीन अंसारी की मौत हो जाने के बाद दुकान को बगल के गाँव कारखाना महुअवा से सम्बद्ध कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ऐसे में रामू चौहान, हृदयानन्द,रामसनेही,छोटेलाल मिश्रा, श्यामदेव प्रसाद,गम्हा प्रसाद, रामप्रसिद्ध शर्मा,कबिलास,राजमान व रविन्द्र मद्धेशिया सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कसया को पत्रक देकर गाँव में शीघ्र कोटेदार के चयन करने की माँग की है जिससे ग्रामीणों को समय पर राशन प्राप्त हो सके।
Topics: तुर्कपट्टी