Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 22, 2025 | 5:29 PM
233
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में शनिवार को ब्लाक प्रमुख आरज़ू राव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पिछली कार्रवाई की पुष्टि के बाद नई कार्य योजना पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से बोर्ड की बैठक में नए वित्तीय वर्ष के लिए नौ करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में ग्रामप्रधानों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने और काटने को लेकर मुद्दा उठाया।लेखाकार प्रभु नाथ गौड़ ने पिछली कार्यवाही से बिंदुवार सदन के सदस्यों को अवगत कराया, जिसमें मनरेगा, राज्यवित्त, पंचम वित्त, आवास, पेंशन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास को लेकर चर्चा हुई ।एडीओ एजी जनार्दन रायने कहा कि किसानों के लिए सोलर पंप पर 60 प्रतिशत का अनुदान है।
उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर राजीव सक्सेना ने पशुपालन योजना पर विस्तार से जानकारी दिया। एडीओ पंचायत ऊषा कुशवाहा ने ग्रामप्रधानों से अनुरोध किया कि इंडिया मार्का हैंडपंपों को समय से दुरुस्त करा लें,जिससे गर्मी में पेयजल की किल्लत न हो। उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण के नियमावली के बारे में बताया। ग्राम प्रधान महुई बुजुर्ग कमलेश चौधरी ने राशन कार्ड में नामों को मनमानी काटने व जोड़ने का आरोप लगाया। वही परासखाड़ व कुरमौटा क्लस्टर से जुड़े दस गांवों में पंचायत सचिव की आईडी लाक होने से जन्म व मृत्यु का पंजीकरण न हो पाने की समस्या बताया। जिस पर एडीओ पंचायत ऊषा कुशवाहा असहाय दिखी। कहा कि जिले स्तर से पंचायत सचिव की आई डी बंद है। जिस पर ब्लॉक से कई पत्र दिया गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ । खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र कौशिक ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि भाजपा सरकार शहरों की भांति गांवों को विकसित करने के लिए पार्क,सड़क,पेयजल व्यवस्था,खेल का मैदान आदि बनवा रही है। जिसे सबके सहयोग से ही किया जा सकता है। बैठक में सीडीपीओ प्रत्युष चन्द्रा ने आंगनबाड़ी से संबंधित जानकारी दी। बैठक में लगभग नौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख आरजू राव व संचालन ग्राम विकास अधिकारी रितेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतीश गुप्ता, नंदकिशोर यादव ,विजय राय अवनीश जायसवाल ,प्रधान प्रतिनिधि, सुरेंद्र तिवारी, सुरेंद्र सिंह , प्रधान डिंपल पांडे ,अजीत कुशवाहा ,पंचायत सचिव अजय प्रताप यादव, विश्वजीत, रिया शर्मा, संजय चौबे , पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार दुबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिशिर पांडेय, कमलेश ओझा,उपेन्द्र,जौआद अली, बैजनाथ सिंह, पवन तिवारी,इंसाद अहमद,आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा