Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 23, 2022 | 7:48 AM
1563
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं के रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिए गए। परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों की सफलता का जश्न स्कूल, घर से लेकर सोशल मीडिया तक मना। अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों का मुंह मीठा कराया। बच्चों ने साथियों के साथ हिप हिप हुर्रे… बोलकर खुशी का इजहार किया।
हाईस्कूल का परिणाम घोषित तो विद्यार्थियों ने ईश्वर को याद करते हुए अपने मोबाइल, लैपटॉप और साइबर कैफे का रुख किया। दोपहर तक काफी हद तक मेधावियों की सूची जारी हो गई। नंबर देखने के बाद विद्यार्थी अपने विद्यालयों में पहुंचे और सहपाठियों के साथ सफलता का जश्न मनाया। सेल्फी ली, ग्रुप फोटो कराई, शिक्षकों और प्रधानाचार्य से आशीर्वाद लेकर घर रवाना हुए। देर रात तक रिश्तेदारों और शुभचिंतकों के बधाई देने का सिलसिला जारी रहा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज पड़रौना