Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 14, 2024 | 9:06 PM
899
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी । तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उक्त थाना से सम्बंधितआईजीआरएस पर शिकायत किया था। जिसकी जांच उप निरीक्षक को दी गई थी। उप निरीक्षक की ओर से आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान बिना आवेदक के बयान अंकित एवं संपर्क किए ही जांच आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया।उक्त व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के चन्द्रौटा निवासी पूर्व प्रधान शम्भूनाथ तिवारी ने पुलिसअधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में लिखा है।कि उक्त थाना से सम्बंधित वह आईजीआरएस कियाथा।जिसकी संख्या न0 40018924028323 में उक्त थाना के उपनिरीक्षक ने आईजीआरएस पर दर्ज शिकायत का निस्तारण आवेदक के हस्ताक्षर व बिना बताए ग्रामीण राजनीति के तहत आवेदक की छबि धूमिल करने के नियत से कुछ विशेष व्यक्तियों द्वारा मेरा नाम बयान में उपनिरीक्षक द्वारा दर्षाया गया है।जो गलत है।
आवेदक ने पुलिसअधीक्षक से जाच कर कार्यवाही की मांग किया है।पुलिसअधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने अस्वासन दिया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी