Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 3, 2022 | 12:41 PM
511
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। आज जनपद में हो रहे छठवें चरण के मतदान में महिलाएं हर बूथों पर मत देने के लिए आगे नजर आ रही हैं।कुशीनगर विधानसभा के गांव साड़ी खुर्द के दो बूथों पर नामांकित कुल 2294 मतदाताओं में से 743 मतदाताओं ने साढ़े ग्यारह बजे अपना मत का प्रयोग किया है।जिसमें बूथ पर लगे मत डालने के लिए लाईनों में सबसे ज्यादा महिलाएं दिखी।इसी तरह क्षेत्र के अन्य बूथों पर भी महिलाएं आगे दिख रही हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया साखोपार