Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 4, 2021 | 8:42 PM
491
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय बाजार के पश्चिम में स्थित शुक्ल टोले पर बीती रात पशुओं के घारी में आग लग जाने के कारण उसमें सो रही एक बृद्ध महिला व एक बछिया जल कर मर गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदरवार के शुक्ल टोला निवासी स्व रामरतन यादव की65वर्षिय पत्नी बसन्ती देवी को फालिज मार दिया था जिसके कारण उसके परिजन घर के पीछे स्थित घारी में उसे रखते थे।घारी में एक गाय व एक बछिया भी रहते थे।बीती रात परिजनों ने मच्छर से वचाव के लिए घारी में आग लगा कर धुंआ कर दिया लेकिन आग लग गया।
आज सुबह परिजन जागे तो उनके होश उड़ गए क्योंकि बृद्ध महिला व बछिया 75 प्रतिशत जल कर मर चुके थे।सूचना पर पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस