कप्तानगंज/कुशीनगर। भारतीय गोंड आदिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड को चुने जाने पर रविवार को नगर के सुभाष चौक पर अखिल भारतीय गोड़ आदिवासी संघ कुशीनगर के द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल विहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत हुई। सर्व प्रथम विधायक श्री गोंड ने सुबाष चौक पर पहुंँच कर चौक पर स्थित नेता जी सुबाष चन्द्र बोस कै मूर्ति पर माल्यार्पण किए।उसके उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किये।
इसी क्रम में समारोह में गोंड समुदाय के व भाजपा समर्थकों ने फूल मलाओं से लाद कर भव्य स्वागत करते हुए श्री गोंढ को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक विनय प्रकाश गोंड ने अपने समुदाय व जन समुह का धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी बंचित व सशोषित लोगों के हित के लिए समर्पित है आज देश के हर निर्धन परिवार के लिए आशा के किरण पुंज के रूप में केन्द्र व प्रदेश की सरकार दिखाई देती है।
इस अवसर पर दिग्विजय नाथ,श्रीराम प्रसाद,प्रीतम नाथ गोंड,जयराज सिंह शिक्षक नेता ओम प्रकाश सिंह,चंदन कुमार गोंड ,अभिषेक सिंह,विष्मभर प्रसाद,विजय खेतान,संजय कुमार यादव, विरेन्द्र पाण्डेय,अनुप श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता,अवधेश गोंड,राजेश साहनी,प्रदीप पाण्डेय,विश्वामित्र भट्ट, उमेश गोंड़,मारकण्डेय पाण्डेय, सगीर अहमद,मनोज सिंह दीलीप साहनी,कृण्ण मणि त्रिपाठी, रामदरश शर्मा, इरशाद अहमद, प्रेम नरायन पाण्डेय, मानवेंद्र पाठक,प्रदीप पाण्डेय,मोनू कन्नौजिया, विन्देश्वरी प्रसाद, शालु जयसवाल, संजय कुशवाहा, बैजनाथ गुप्ता, रमेश मोदनवाल महेताब आलम सहित गण्मान्य लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…