Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 29, 2023 | 6:17 PM
1922
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मंसूरगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्रामसभा मंसूरगंज में विद्युत स्पर्शाघात से एक नव युवक की मृत्यु हो गई हैं वहीं अन्य दो गम्भीर रूप से झुलस गए। जिनका ईलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज चल रहा है।तथा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुशवाहा उम्र 18 बर्ष, बिट्टू पुत्र दिनेश मौर्य उम्र 17 बर्ष ,अन्नी कनौजिया पुत्र बब्लू कन्नौजिया उम्र 17 बर्ष निवासी मंसूरगंज थाना कप्तानगंज कुशीनगर यह तीनों नवयुवक गुरूवार को दोपहर में अपने ही गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित जामुन के पेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए चढ़े थे जबकि उसी पेड़ से होकर 11000 वोल्टेज की विद्युत तार गुजरी हुई है। पेड़ में हाई बोल्टेज विद्युत अचानक उतर जाने के कारण अन्नी कनौजिया की मृत्यु हो गई तथा आकाश पुत्र राजेश कुशवाहा उम्र 18 वर्ष व बिट्टू पुत्र दिनेश मौर्य उम्र 17 वर्ष गम्भीर रूप से झुलस गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मंसूरगंज पुलिस चौकी इंचार्ज मय स्टाप पहुंचे। तथा घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजवाए एवं मृतक अन्नी के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले आये जहां थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह, एसडीएम ब्यास नारायण उमराव नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा राजस्व निरीक्षक व लेखपाल परिसर में पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सभी औपचारिकताएं पूरी की तथा परिजनों अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिये जाने की बात कहीं। तथा वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने दूरभाष पर कहा कि मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए संवेदना प्रकट करते हुए अधिक से अधिक सरकारी सहायता दिलाने की बात कहीं तथा घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचे कर उनके ईलाज की समुचित व्यवस्था की बात कहीं तथा उनके अविलम्ब स्वास्थ्य होने कामना की।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज