कुशीनगर: विकास कार्यों की जनसूचना न मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी क़ो किया अपील

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 8, 2023 | 6:27 PM
227 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: विकास कार्यों की जनसूचना न मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी क़ो किया अपील
News Addaa WhatsApp Group Link
कसया/कुशीनगर। जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत गांव में कराएं गये विकास कार्यों की सूचना नही दिए जाने पर आवेदक ने मुख्य विकास अधिकारी क़ो प्रार्थना पत्र देकर सूचना उपलब्ध कराने व सम्बंधित जन सूचना अधिकारी पर सूचना नहीं दिए जाने के संबंध में कार्यवाही की मांग किया है l
बताते चले कि ग्राम धुरिया जनपद कुशीनगर निवासी कमलेश सिंह पुत्र जिऊत सिंह द्वारा  04अक्टूबर 2023 क़ो ग्राम सभा धुरिया में ग्राम प्रधान द्वारा जनवरी 2020 से लेकर सितम्बर 2023 तक कराएं गए सभी विकास कार्यों से सम्बंधित 02विन्दुओ पर जनसूचना अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी से मांगी गयी थी, जो जनसूचना की समयावधि बीतने के बाद भी सूचना नहीं मिलने पर आवेदक ने मुख्यविकास अधिकारी क़ो प्रार्थना पत्र देकर  अपील करते हुए मांगी गयी उक्त सूचना उपलब्ध करवाने व सूचना नहीं दिए जाने पर उक्त जन सूचना अधिकारी पर कार्यवाही की मांग किया है l 

Topics: पड़रौना

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020