News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: बन्द चीनी मिल चलवाने व गन्ना मूल्य भुगतान सहित विभिन्न किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (अ) ने पत्रक सौपा।

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Oct 8, 2021 | 10:03 PM
483 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: बन्द चीनी मिल चलवाने व गन्ना मूल्य भुगतान सहित विभिन्न किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (अ) ने पत्रक सौपा।
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। वेटरनस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन अम्बावत्ता के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुशीनगर जिला गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है किसानों की प्रमुख फसल गन्ना है। जिले के किसान गन्ने के पर ही आधारित है ,बच्चों की पढ़ाई, शादी-विवाह,खेती सहित किसान आधारित है। लेकिन हमारे किसानों के गन्ने का मुल्य भुगतान अब तक नहीं कराया गया। जिसके कारण यहां का किसान काफी परेशान है। लेकिन वर्तमान की सरकार चुप बैठी हुयी है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

शुक्रवार को वेटरनस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने छः सूत्रीय माँगों का पत्र मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के पेशकार शिवमणी को सौपकर मांग करते हुए कहा कि पिछले सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारे जिले की तीन चीनी मिलें (लक्ष्मीगंज, रामकोला (खेतान) और छितौनी) को औने पौने दामों में बेच गया, जो बंद है। इन तीनों बंद चीनी मिलों को चलवाने के लिये किसी भी राजनैतिक पार्टी ने अपना प्रयास नही किया। लेकिन आपके कुशल नेतृत्व में सी०बी०आई०की टीम ने मिलों पर सरकारी ताला लगा दिया है। लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये इस क्षेत्र के किसान श्री सिंह नेतृत्व में 2017 से माँग कर रहे है और इसके लिये लगातार मेरे द्वारा 03 महीने 19 दिन धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं लक्ष्मीगंज क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और जनता की माँग को देखते हुए लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये अबिलम्ब घोषणा करने की माग की।और जिले के कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान पेराई सत्र 2020-21 और पुराने पेराई सत्र का डिफर जो करोडो में बकाया है उसे तत्काल भुगतान कराया जाय। और जनपद में अत्यधिक बरसात होने के वजह से कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्रामसभा देवरिया बाबू टोला कोटिया में पीडब्लूडी के द्वारा निर्मित सड़क व पूल ध्वस्त हो चुके जिसके वजह से अवागमन कई गांवों का बाधित है। वह़ी बरसात के बाद सड़क व पूल बनवाकर अवागमन को बहाल किया जाय, अत्यधिक बरसात होने के वजह से कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्रामसभा देवरिया बाबू टोला कोटिया व ग्रामसभा खोटहीं के खैरटिया व परसिया टोले के खादर से निकलने वाले बरसाती नाला जो छोटी गंडक में मिलता है उस नाले पर बने बगहवा बाबा पूल के बह जाने के वजह से पानी का वहाव खुला हो गया है जिसके कारण चकमार्ग सहित किसानों के खेतों में ज्यादा कटान हो गया है और किसानों के केला,धान, हल्दी, गन्ना, बैगन व अन्य फसलों का ज्यादा नुकसान हुआ है। उसका सर्वे कराकर ऊंचित मुवाइजा दिलाया जाय। ग्रामसभा बौलिया में एक ताल है जिसमे बरसात का पानी बौलिया हरिहरनाथ जाकर गिरता है जिसके वजह से किसानों की हजारों एकड़ फसलों का नुकसान हो जाता है। 25 वर्ष पूर्व से पहले उक्त ग्रामसभा का पानी गिरने के लिये सरकार द्वारा एक पक्का नाला का निर्माण कराया गया था। कुछ दबंग लोगों द्वारा सड़क पर अवैध निर्माण करके नाले को बन्द कर दिये है जिसको खोलवाने के लिये तहसील में दो-दो बार पत्रक दिया गया लेकिन आजतक तहसील द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया। कुशीनगर जिले को बाढ़ग्रस्त्र घोषित किया जाय।

अगर हमारे मांग पर कोई कार्यवाही नही होती है तो हमारा यूनियन लखनऊ कूच करने के लिए वाध्य होगा।जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी।

इस मौके पर जिला सचिव चेतई प्रसाद, ग्राम अध्यक्ष चाँदबली गौड़, सूरज लाल, रामधनी, श्रीकान्त, कौलेसर, जगदीश के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking