Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 4, 2023 | 8:19 PM
548
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद द्वारा जल,जमीन, जीव,जंगल की चिंता करते हुए बृहद प्रकृति मित्र कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है यह कार्यक्रम 5 जून से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा।
उक्त जानकारी मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने दी, तथा आगे बताया कि इस मिशन के तहत मिशन 10 हजार से अधिक शिक्षक,अभिभावक एवं छात्र जुड़ेंगे।प्रथम चरण में 5 जून अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाने के उपरांत वृक्षारोपण की तैयारी की तैयारी जैसे गड्ढे खोदकर कम्पोस्ट खाद आदि तैयार किये जायेंगे। जो 15 जुलाई तक चलेगा। इसके उपरांत16 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण किया जायेगा। 16अगस्त से 30सितम्बर तक पौधे की देख भाल संबंधित अभियान चलाया जाएगा। तथा अक्टूबर माह में बरसात माह में रेड-टेप मूवमेंट के जरिये पौधों के संरक्षण तथा माह के अन्त में विद्यालयों को हरा-भरा कर कार्बन न्यूट्रल बनाने के अभियान को पूर्ण करते हुए यह अभियान समाप्त होगा।
अलग अलग जनपदों में यह कार्यक्रम संवाद के संयोजक संचालित करेंगे, अंत में जनपद कुशीनगर के संयोजक सुर्य प्रताप ने बताया कि जनपद में यह अभियान पूरे उत्साह व लगन से संचालित होगा। एवं जनपद के सैकड़ों अध्यापक करने के लिए तत्पर है।
Topics: कप्तानगंज