Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 2, 2023 | 4:46 PM
2493
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । थाना सेवरही क्षेत्र अंतर्गत जिन्न बाबा के स्थान के पास चौबीस घंटे पहले मिला युवक की हत्या कर फेके गए शव का खुलासा गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा कर दिया गया यह हत्या कर्ज लिए गए पैसे नही देना पड़े, इस लिए किया गया था।
पुलिस टीम के पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रभु ब्याहुत से हम लोग परेशान हो गये थे यह हम लोगों के स्वतंत्रता में बाधा पहुंचा रहा था तथा प्रभु व्याहुत के द्वारा हम लोगों को काफी पैसे दिये गये थे जिसको न देना पड़े इसलिए प्रभु व्याहुत को हम दोनो भाई बहन मिलकर रास्ते से हटाने की योजना बनाकर दिनांक 27.02.2023 की रात्रि में ही मृतक प्रभु व्याहुत को ई रिक्सा पर ही गला दबाकर मारकर उसके लाश को जिन्न बाबा के स्थान के आगे खेत में सुनसान जगह पर फेक दिये थे।
जानकारी हो की बीते दिवस कस्बा सेवरही स्थित सतीश चौराहा के पास से थाना सेवरही, थाना विशुनपुरा व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सेवरही क्षेत्रांतर्गत जिन्न बाबा के स्थान के पास एक युवक की हुई हत्या का चौबीस घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए थाना सेवरही पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित एक अभियुक्त शर्मा प्रसाद पुत्र नथुनी प्रसाद साकिन बरिया पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर व एक महिला को गिरफ्तार कर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने सफल खुलासे के लिए इन पुलिस कर्मियो महेंद्र राम प्रजापति प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा ,जितेंद्र कुमार टंडन प्रभारी निरीक्षक , संजय कुमार थानाध्यक्ष सेवरही ,उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विंलास टीम , मंगेश कुमार मिश्र चौकी प्रभारी कस्बा सेवरही , उ0नि0 सभाजीत सिंह ,हे0का0 अभिषेक यादव सर्विलांस टीम,हे0का0 संजय कुमार, का0 अवनीश दूबे ,का0 सुनील सिंह , आरक्षी विशाल,का0 उमेश यादव ,म0का0 सुप्रिया पाडेय,म0का0 रीता भारती थाना सेवरही जनपद कुशीनगर एक टीम बनाई जिन्होंने कड़ी परिश्रम कर मात्र चौबीस घंटे में उपरोक्त घटना की सफल खुलासा कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज सेवरही