Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 8, 2021 | 4:55 PM
447
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, सूखे गन्ने ने की मुवयाजा व महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने नगर भ्रमण के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील परिसर पहुंच कर तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की।
शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी धनंजय सिंह पहलवान के नेतृत्व में बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित 14 दिन के अन्दर भुगतान, सूखे गन्ना का ऊचित मुवयाजा,डीजल,पेट्रोल,गैस,आदि मंहगाई पर नियंत्रण की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने नगर के सुबाष चौक पर एकत्रित होकर सुबाष चन्द्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर पंचायत के विभिन्न प्रमुख मार्ग का भ्रमण करते हुए तहसील पहुंच कर राधेश्याम पासवान,रामजी प्रसाद बौद्ध सीता राम प्रधान ने कार्यक्रम को संम्बोधित कर तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन तहसीलदार फरीद अहमद खान को सौंप कर कार्यवाही की मांग की कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न सिंह व संचालन अख्तर अली ने किया।
इस दौरान स्वामी नाथ यादव, राम प्रीत साहनी,राजबंशी मल्ल, संजय कुमार मिश्रा,सुदामा सिंह, डा.मदन मजूमदार खैरूद्दीन भाई सुरेन्द्र गुप्ता,पूजा, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज